Breaking News

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा संभव

चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इसमें बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। साथ ही मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी हो सकती है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते बिहार चुनाव टालने को लेकर लगाई याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता।

बिहार में 2015 चुनाव के नतीजे

पिछले बार 5 चरणों में चुनाव हुए थे। कोरोना के चलते इस बार 2 से 3 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।

पार्टी सीटें वोट शेयर (%)
राजद 80 18.8
जदयू 71 17.3
भाजपा 53 25
कांग्रेस 27 6.8
निर्दलीय 4 9.6
अन्य 8 22.5
कुल सीटें 243


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Bihar assembly election dates may be announced, announcement of by-elections in 27 seats of Madhya Pradesh possible


from Dainik Bhaskar /national/news/election-commission-press-conference-bihar-election-dates-news-and-updates-127752038.html

No comments