Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी उमा भारती, पीएमओ से कहा- मेरा नाम सूची से काट दें

अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए सोमवार से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। 5 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे। 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं उमा भारती ने अयोध्या में रहते हुए भी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी। इसकी बात की जानकारी उमा भारती ने खुद ट्वीट कर दी है। उमा भारती ने ट्वीट कर बताया, जब से मैंने अमित शाह तथा यूपी के भाजपा नेता के बारे में कोरोना पोजिटिव होने का सुना, तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर नरेंद्र मोदी जी के लिए चिंतित हूं।

उन्होंने लिखा - मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सेकडों लोग उपस्थित हों, उस स्थान से दूरी रखूंगी। तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी। यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं उमा भारती ने अयोध्या में रहते हुए भी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी।


from Dainik Bhaskar /national/news/ayodhya-ram-mandir-silanyas-breaking-news-live-update-127580300.html

No comments