Breaking News

आज वैदिक रीति से शिला संस्कार, नवग्रह पूजा; कल 12:30 बजे भूमि पूजन शुरू होगा, दीपोत्सव कार्यक्रम का राम की पौड़ी से आज सीधा प्रसारण भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखने के लिए अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे। 12:30 बजे भूमि पूजन शुरू होगा, जो ठीक 10 मिनट तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को जन्मभूमि पर वैदिक रीति से वास्तुशांति, शिला संस्कार और नवग्रह पूजन होगा। उसके बाद श्री हनुमानगढ़ी के प्रतीक चिह्नों की विशेष पूजा की जाएगी, जो वर्षों बाद होने जा रही है।

सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को अयोध्या को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री 5 अगस्त को हनुमानगढ़ी में दर्शन करते हुए 12 बजे जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। वे यहां पारिजात का एक पौधा लगाएंगे। भूमि पूजन समारोह के देश में लाइव कवरेज के लिए 48 से ज्यादा अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे दूरदर्शन और एएनआई के हैं। दाेनाें की हाईटेक एचडीओबी वैन परिसर में मौजूद हैं। दूरदर्शन व एएनआई के 100 से अधिक सदस्य परिसर में होंगे, जिनके कैमरे समारोह का सीधा प्रसारण करेंगे। 4 अगस्त के अयोध्या के दीपोत्सव और दूसरे कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलाें की की चार ओबी वैन राम की पौड़ी में तीन दिन से लगी हुई है।

इधर, तैयारियाें का जायजा लेने आए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा। केवल वे ही यहां आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है। यह ऐतिहासिक क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे। उन्होंने देश की जनता से दीप जलाने का आह्वान भी किया। अभिजीत मुहूर्त होने के कारण मंदिर निर्माण में कोई बाधा नहीं आएगी। इस अवधि में रोगबाण, अग्निबाण, राजबाण, चोरबाण और मृत्युबाण नहीं हैं। इनके नहीं होने से बीमारी, आग, राजकीय संकट, चोरी और मृत्यु का संकट नहीं आएगा।

ऐसा होगा अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन: उत्तर रेलवे ने 104 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अयोध्या स्टेशन का मॉडल जारी किया है।

अयोध्या मार्ग पर रखे जाएंगे 5100 मिट्‌टी के रंग-बिरंगे घड़े, आम पत्तों से सजाया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक इकाई संस्कार भारती मिट्टी के 5100 घड़ों को कलात्मक ढंग से सजा रही है। इन्हें रंग, कपड़े, गोटे, आम के पत्तों और दीपों से सजाया जा रहा है। यह घड़े साकेत महाविद्यालय से गुजरने वाले अयोध्या मार्ग पर रखे जाएंगे।

हर तरह से श्रेष्ठ है मुहूर्त, बिना विघ्न के यशस्वी रूप से पूरा होगा मंदिर निर्माण
राम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री ने कहा है कि अभिजीत मुहूर्त के 16 भाग में 15 अति शुद्ध होते हैं जिनमें ये 32 सेकंड अहम है। बुधवार होने से मंदिर निर्माण बिना विघ्न के यशस्वी रूप से पूरा होगा।

पहला निमंत्रण पाने वाले इकबाल अंसारी बोले- ये रामजी की इच्छा, प्रधानमंत्री को रामचरित मानस भेंट करूंगा
इस बीच भूमि पूजन समारोह का पहला निमंत्रण पत्र सुप्रीम कोर्ट में चले मुकदमे में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को गया। अंसारी ने कहा कि वह इसे भगवान राम की इच्छा समझकर स्वीकार करते हैं। वे पीएम को रामचरित मानस भेंट करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अयोध्या के सरयू घाट पर सोमवार को संध्या आरती की गई। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तट पर पूजा की।


from Dainik Bhaskar /local/uttar-pradesh/news/today-vedic-rituals-include-rock-rituals-navagraha-puja-bhoomi-poojan-will-start-tomorrow-at-1230-pm-the-deepotsav-program-will-be-telecast-live-today-from-ram-ki-pauri-127583468.html

No comments