Breaking News

सरकार के फैसले पर टिक टॉक इंडिया ने कहा- हम सरकार के आदेश को मानेंगे, एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक हटाया गया

सरकार ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया है। इस पर टिक टॉक इंडिया ने कहा कि हम सरकार के आदेश का पालन करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया किएपल केऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक ऐपको हटा दिया गयाहै।

59 ऐप्स की लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार ने सोमवार को कहा था कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था। इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tik Tok and 58 other apps with Chinese links ban in india news and updates 30 june


from Dainik Bhaskar /national/news/tik-tok-and-58-other-apps-with-chinese-links-ban-in-india-news-and-updates-30-june-127462687.html

No comments